प्रोफेसर दंपति ने बेटे की शादी में बांटे पौधे
गोड्डा, 16 जुलाई (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए एसबीएसएसपीजे कॉलेज परथगामा के प्रोफेसर दंपति ने अनूठी पहल करते हुए मेंहंदी लगे बेटे -बहू के हाथ से पौधारोपण करवा कर नवजीवन की शुरुआत करवाया। इसके पूर्व उन्होंने ने शादी के कार्ड पर भी पर्यावरण संदेश छपवाकर लोगों के बीच पर्यावरण जन जागरूकता के लिए एक नया संदेश भी दिया था। इसके साथ ही विवाह उत्सव पर आयोजित प्रीतिभोज में आए हुए सभी अतिथियों के बीच आम ,अमरूद, कटहल जामुन ,महोगनी, सागवान, गुलाब ,चमेली बेली , अड़हुल जैसे 1001 पौधे को पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ बांटा। उनके इस अनोखे इस्तेकबाल से अतिथि भी गदगद हो गए।
महागामा निवासी प्रोफेसर निरंजन कुमार एवं प्रोफेसर नीलम कुमारी के पुत्र मनीष कुमार की शादी नवगछिया निवासी स्मृति शेष सुनील कुमार सिंह एवं विजयलक्ष्मी की पुत्री सृष्टि से 14 जुलाई को हुई थी शादी के बाद जैसे ही बेटे और बहू घर पहुंचे तो बिना कोई रस्म किये ही मेहंदी लगे हाथों से आम का पौधा रोपण करवाया और 16 जुलाई को आयोजित बहू स्वागत भोज के अवसर पर लोगों के बीच 1001 पौधे को नव दंपति के हाथों से बटवां कर समाज में एक नया संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार / शारदा वन्दना