एनसीपी विधायक कमलेश सिंह बिना बुलाए मेहमान की तरह: एम तौसीफ

 


पलामू, 2 नवंबर (हि.स.)। डालटनगंज परिसदन में गुरूवार को झारखंड के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एम तौसीफ ने कहा कि एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने बिना बुलाए मेहमान की तरह झारखंड की महागठबंधन सरकार को समर्थन दिया था। जब उन्हें महागठबंधन सरकार ने तरजीह नहीं दी तो एनसीपी ने समर्थन वापसी की घोषणा कर दी। एनसीपी के इस कदम राज्य सरकार के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वास्तव में एनसीपी भाजपा से भयभीत है।

उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अन्य दलों की अपेक्षा मजबूत स्थिति में है। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पलामू संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी खड़ा करने की मांग पार्टी नेतृत्व से की है। कांग्रेसियों को भावना से शीर्ष नेताओं को अवगत कराया जाएगा। पलामू सांसद वीडी राम के प्रति जनता में आक्रोश है। सांसद ने लोकसभा सत्र में संसदीय क्षेत्र की न तो समस्या उठायी और न ही विकास का कोई कार्य किया। चुनाव में पलामू की जनता भाजपा प्रत्याशी को सबक सिखाएगी। राज्य की महागठबंधन सरकार बेहतर कार्य कर रही है और राज्य की जनता सरकार के काम काज से खुश है।

पार्टी जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि यदि कांग्रेस पलामू संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ती है तो जीत तय है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप