राष्ट्रीय लोक अदालत में 12935 मामलों का निष्पादन, चार करोड़ के राजस्व की वसूली
खूंटी, 9 मार्च (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस दौरान गठित छह बैंचों में मामलों की सुनवाई करते हुए 12935 मामलों का निष्पादन किया गया और चार करोड़ 11 लाख 63 हजार 949 रुपये की राशि का समायोजन किया गया। प्राधिकार की सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न वादों को सुलझाने का एक सक्षम और सुलभ माध्यम है, जिसमें लोग अपने मामलों का त्वरित निष्पादन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार की राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। न्यायाधीश ने कहा कि यह इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत है और इसमेें लंबित वादों के दोनों पक्षों के बीच जीत होती है। बताया गया की प्रथम बैंच में अपर जिला जज संजय कुमार, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश होरो और मिलन कुमार दास तथा राजेश कुमार थे, जबकि दूसरे बैच में मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक, कविता कुमारी, तृतीय बैंच में एसडीजेएम दिनेश बाउरी, अधिवक्ता आशीष कुमार, अनिभा तिर्की, चतुर्थ बैंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम तुषार आनंद, अधिवक्ता मदन मोहन राम और करम सिंह प्रमाणिक, पंचम बैंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा कुमारी रजक और अधिवक्ता मनोज कुमार ठाकुर थे, जबकि छठे बैंच में उपभोक्ता फॉर्म की अध्यक्ष रीता मिश्रा, सदस्य सुरेश कुमार राय और राधा रानी थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल