मुखिया के बुजुर्ग सास-ससुर मनरेगा मजदूर, अबतक 38 हजार भुगतान
पलामू, 8 मई (हि.स.)। जिले के तरहसी प्रखंड की कसमार पंचायत में अबुआ आवास में लाभुक का अंगूठा लगवा कर प्रथम किश्त की राशि रख लेने के बाद अब मनरेगा में गड़बड़ी उजागर हुई है। मुखिया संजू देवी पति अरविंद गुप्ता ने सास-ससुर क्रमश विमला देवी (62) एवं राजेन्द्र प्रसाद (65) को मनरेगा मजदूर बनाकर अबतक 38 हजार 352 रूपए का भुगतान कर दिया है। इस क्रम में 141 हाजिरी बनायी गयी है। पीएम आवास, शेड निर्माण एवं मेड़बंदी की योजना में मजदूरी भुगतान की गयी है।
दरअसल, यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। यह तब उजागर हुआ जब अंगूठा लगवाकर मुखिया पति द्वारा सामगढ की एतवारिया देवी की अबुआ आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि रख लेने का मामला सामने आया। एतवरिया के मुखर होने पर कसमार गांव के रामदास मोची ने उसके खेत में उसके नाम से ली गयी मेड़बंदी योजना (संख्या 3405006018/आईएफ/7080902603481) में गड़बड़ी की शिकायत उपविकास आयुक्त एवं बीडीओ से की। साथ ही जांच करके कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
रामदास के अनुसार मेड़बंदी योजना में मुखिया द्वारा बगैर सूचना के अपनी सास (जॉब कार्ड नंबर जेएच 05-006-018-004-588ए) को भी मजदूर बनाकर 18 दिन की मजदूरी का भुगतान 4590 रूपए का भुगतान कर दिया। जबकि इस योजना में पूरा कार्य उसके परिवार के सदस्यों ने किया है। एक दिन भी मुखिया की सास ने मजदूरी नहीं की। ऐसे भी वह शारीरिक रूप से मजदूरी करने की स्थिति में नहीं है। पंचायत की ऐसी कई योजनाओं में मुखिया द्वारा अपनी सास एवं ससुर को मजदूर दिखाते हुए लाखों रूपए की हेराफेरी की गयी है।
अबतक इन योजनाओं में मजदूरी भुगतान
मुखिया संजू देवी ने अपने सास-ससूर को मनरेगा मजदूर बनाकर छह योजनाओं में राशि की निकासी की है। वित्तीय वर्ष 2021 से 2024 तक सारा भुगतान हुआ है। योजनाओं में पीएम आवास के अलावा कलिता देवी के खेत में पशु शेड निर्माण, रामदास मोची, विनय साव एवं राजू राम के खेत में मेड़बंदी शामिल है।
मामले में उपविकास आयुक्त से जब पक्ष लिया गया तो उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में जल्द टीम गठित कर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप