एमआरएमसीएच के मेडिकल स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत

 


पलामू, 22 मई (हि.स.)। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से इंटर्नशिप कर रहे 34 वर्षीय अभिषेक कुमार चंचल की सड़क हादसे में मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को एमआरएमसीएच परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

अभिषेक मंगलवार की रात 9.30 बजे इंटर्नशिप खत्म करने के बाद स्कूटी से आबादगंज जा रहे थे। इसी दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली की खंभे से टकरा गयी, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात मौत हो गयी। स्कूटी पर अभिषेक के साथ एक और व्यक्ति सवार थे। उनको नुकसान नहीं हुआ है।

एमआरएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. डीके सिंह ने कहा कि अभिषेक चंचल रांची से एमबीबीएस करने के बाद पिछले नौ महीने से एमआरएमसीएच में फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट के रूप में इंटर्नशिप कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश