मैं पूंजीपतियों का नहीं, आम जनता का सांसद हूं, उनके हक में आवाज उठाऊंगा: कालीचरण मुंडा

 


खूंटी, 14 जुलाई (हि.स.)। ऑल

चर्चेज कमेटी तोरपा द्वारा

रविवार को सांसद

कालीचरण मुण्डा का अभिवादन

तोरपा प्रखंण्ड के

कमड़ा में किया

गया। इस अवसर

पर सांसद ने

अपने संबोधन में

कहा कि मैं

आम जनता का

सांसद हूं। मैं

कोई पंूजीपातियों का

सांसद नहीं हुं।

हमारा संकल्प है

जल, जंगल और

जमीन की रक्षा

करते हुए विकास

के पथ पर

आगे ले जाना।

इस लोकसभा चुनाव

में तोरपा विधानसभा

क्षेत्र से प्रचंण्ड

मतों से बढ़त

दिलाने के लिए

देव तुल्य जनता

को अभार प्रगट

करते हुए धन्यवाद

देता हूं और

आप के जनमत

का सम्मान करते

हुए आपकी हर

उम्मीदों पर खरा

उतरने का प्रयास

करूंगा।

उन्होंने कहा कि

हम सभी इसी

तरह महागठबंधन को

मजबूती प्रदान करते रहें

और सांप्रदायिक ताकतो

ंकों खत्म करें।

सांसद ने कहा

कि आनेवाले विधानसभा

चुनाव में महागठबंधन

के प्रत्याशी को

विजयी बनाकर झारखंण्ड

में आदिवासी और

मूलवासियों के लिए

काम कर रही

हेमंत सोरेन की

सरकार को और

मजबूती मिल सके।

विधानसभा चुनाव में भी

इसी मजबूत ताकत

के साथ लड़ना

है। मैं आप

के हक के

लिए लोकसभा में

आवाज को और

बुलंद करूंगा। झामुमो

केंद्रीय सदस्य सह तोरपा

विधानसभा क्षेत्र के पूर्व

प्रत्याशी सुदीप गुड़िया ने

कहा कि विधानसभा

चुनाव की तैयारी

अभी से इसी

चट्टानी ताकत के

साथ करनी है

और महागठबंधन को

इसी तरह मजबूती

प्रदान करनी है। फादर

जेम्स गुड़िया ने

कहा कि आप

के संसाद बन

जाने से सभी

समुदाय के लोग

आशा भरी निगाहों

से देख रहे

हैं। इसलिए आप

का सहयोग हमेशा

बना रहे। पादरी

मनु हंसदा ने

कहा कि हम

सभी एकजुटता के

साथ मानव सेवा

करते हैं आप

कि सहयोग बहुत

जरूरी है। फादर

किस्टोपर जोजो ने

कहा अपसंख्यक विद्यालय

शिक्षा का अलख

शुरू से जलाता

रहा है।

आप

से निवेदन है

कि जर्जर भवनों

को दुरुस्त किया

जाए। जिप सदस्य

सोसंती कोनगाड़ी ने कहा

कि हमारा क्षेत्र

बहुत पिछड़ा हुआ

है। इसलिए आप

का सहयोग मिले।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा / शारदा वन्दना