मुख्यमंत्री सोरेन से सांसद, विधायक व अधिकारियों ने मुलाकात कर दी बधाई

 






रांची, 29 नवम्बर (हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सांसद, विधायक और अधिकारियों ने उनसे शिष्टाचार भेंट की और उन्हें शुभकामना व बधाई दी।

बधाई व शुभकामना देने वालों में मुख्य रूप सें सांसद जोबा मांझी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक लुईस मरांडी, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी एवं विधायक जगत मांझी शामिल रहे। जनप्रतिनिधियों ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव एवं उनके परिजनों ने मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता, उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग ने शिष्टाचार मुलाकात की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे