मोबाइल लोक आदलत में दी गई लोगों को निःशुल्क काननूी जानकारी

 


खूंटी, 19 दिसंबर (हि.स.)। नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी की ओर से मंगलवार को सोदे बाजार में मोबाइल लोक अदालत वैन और 100 दिवसीय बच्चों के हित से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

मौके पर लोगों को उनकी मातृभाषा में निःशुल्क कानूनी जानकारी दी गई। एलएडीसीे राजीव कमल ने डायन प्रथा, बच्चों के अधिकार, अनुसूचित जातियों के अधिकार, निःशुल्क शिक्षा, तेजाब से पीड़ितों के लिए मुआवजा, एक्सीडेंट से पीड़ितों को मुआवजा, नशा मुक्ति और डालसा से मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अधिवक्ता कुंदन कुमार, पीएलवी अंजू कच्छप, चांदमणि टुडू, लक्ष्मी देवी, नरेश कुमार, चंदन कुमार, हलधर कुमार आदि उपस्थित थे। मंगलवार को ही राजकीय कृत उच्च विद्यालय कर्रा में लीगल लिटरेसी क्लास का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल