चलंत लोक अदालत वैन से लोगों को दी गई कानून संबंधी जानकारी
खूंटी, 6 दिसंबर (हि.स.)। नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में बुधवार को चलंत लोक अदालत वैन सह न्याय आपके द्वार वैन के तहत मुरहू ब्लॉक की कुदा पंचायत में विधिक सहायता और कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यकम में पहुंचे लाभूकों को संबोधित करते हुए डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि निःशुल्क न्याय वैसे लोगों के लिए है जिनकी आमदनी तीन लाख सलाना से कम है। बच्चे हों, महिलाएँं, कैदी और और वैसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं या दोनों में से कोई एक न हो वैसे बच्चों को भी निःशुल्क न्याय उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि यह न्याय रथ जिले की हर पंचायत तक पहुंचकर आपलोगों को छोटी-मोटी समस्याओं का मौके तुरंत निष्पादन करेगी। इस वैन के साथ में खूंटी जिले के अधिवक्ता और पीएलवी सुदूर क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है, ताकि कोई न्याय से वंचित न रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल