विधायक ने कराया डॉ एचपी नारायण से कुपोषित बच्चे का इलाज
खूंटी, 21 नवंबर (हि.स.)। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने अपने पैतृक गांव ममरला के तीन वर्षीय कुपोषित बच्चे अलेक्स भेंगरा का इलाज मंगलवार रांची के प्रख्यात चिकित्सक और रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग पूर्व अध्यक्ष डॉ एचपी नारायण से कराया।
विधायक बीमार बच्चे को उसके अभिभावकों के साथ डॉक्टर के पास ले गए। ज्ञात हो कि ममरला गांव के जयफल भेंगरा का तीन वर्षीय पुत्र अलेक्स भेंगरा कुपोषण का शिकार है। सोमवार को प्रार्थना के माध्यम से रोगग्रस्त बच्चे को ठीक करने का दावा करते हुए ईसाई मिशनरी के लोग जयफल भेंगरा के घर में प्रार्थना सभा आयोजित कर रहे थे। गांव के ही लोगों ने इसकी सूचना विधायक कोचे मुंडा को दी।
विधायक ने तोरपा के बीडीओ कुुमुद कुमार झा और थाना प्रभारी मनीष कुमार को फोन करममरला जाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया। जब बीडीओ और थाना प्रभारी जयफल के घर पहुंचे, तो पाया कि कुछ ईसाई धर्मावलंबी वहां प्रार्थना कर रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि वे लोग परिवार को इलाज के नाम पर बरगला रहे थे और उनका धर्मांतरण की साजिश कर रहे थे। इस संबंध में विधायक कोचे मुंडा ने भी कहा था कि ममरला एक खुटकटी गांव है, यहां ईसाई मिशनरियों को मतांतरण की इजाजत नहीं दी जा सकती।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल