प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए विधायक ने जताया आभार
खूंटी, 16 नवंबर (हि.स.)। जन जातीय गौरव दिवस पर बुधवार को खूंटी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने तोरपा विधानसभा क्षेत्र सहित समस्त झारखंड वासियों का आभार व्यक्त किया है।
विधायक ने कहा कि जनसभा में उमड़ी अपार भीड़ ने साबित कर दिया कि लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कितना क्रेज है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर जनजातीय समाज को 24 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से आदिवासी समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उमड़ी लाखों की भीड़ ने 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के संकेत दे दिये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल