उत्तराखंड के टनल में फंसे मजदूरों के स्वजनों से मिले विधायक कोचे मुंडा

 


खूंटी, 22 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तर काशी में सुरंग (टनल) ढहने से फंसे 41 मजदूरो में तोरपा विधानसभा क्षेत्र के भी दो मजदूर शामिल हैं। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने बुधवार को गुमड़ू गांव जाकर टनल में फंसे मजदूर विजय होरो(22 ) के पिता अर्जुन मुंडा और उनके स्वजनोंसे मुलाकात की।

बाद में विधायक डुमारी गांव पहुंचे और उत्तर काशी के टनल में फंसे मजूदर चमरा उरांव(35 ) के पिता भक्तु उरांव से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया और मजदूर के परिवार वालों को आश्वस्त किया कि टनल में एक्सपर्ट की टीम रेस्क्यू के लिए लगातार काम कर रही है। सभी मजदूर सकुशल वापस आएंगे। विधायक ने मजदूरों के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल