व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें: विधायक
खूंटी, 17 नवंबर (हि.स.)। खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने शुक्रवार को खूंटी और मुरहू के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। मौके पर प्रखंड की प्रमुख एलिस ओड़ेया, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने खूंटी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड विकास पदाधिकारियों खूंट, कर्रा और मुरहू के अलावा खूंटी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि महापर्व शुरू होने के पूर्व में ही सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हो जानी चाहिए। इसके कुछ दिन पूर्व विधायक ने खुद जिला मुख्यालय के छठ घाटों का निरीक्षण किया था और छठ घाटों की सफाई करने का निर्देश दिया था। विधायक ने कहा कि छठ घाटों और घाट जानेवाले रास्तों में व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल