शिक्षक–अभिभावक बैठक में शामिल हुई विधायक
रामगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में शनिवार को शिक्षक–अभिभावक बैठक आयोजित हुआ। इस बैठक में विधायक ममता देवी भी अतिथि के रुप में शामिल हुईं। बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, समावेशी शिक्षा, विद्यालय का वातावरण तथा भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर बालिका को समान, गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित शिक्षा का वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
माैके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक, अभिभावक और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान खेलो झारखंड एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली प्रतिभावान बालिकाओं को विद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के साथ निरंतर सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता निभाने वाले उत्कृष्ट अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
बैठक में विशेष शिक्षकों द्वारा छात्राओं की शैक्षणिक एवं व्यवहारिक प्रगति की जानकारी अभिभावकों को दी गई। इस दौरान अभिभावकों की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर सहयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम शर्मा, प्रखंड बीसूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, मुखिया रबीन्द्र कुमार, विनोद कुमार सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश