करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
लोहरदगा, 2 अगस्त (हि.स.)। कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी पंचायत के सुकुरहुटू गांव में सोमवार को मवेशी के झाड़ी में फंसा होने के बाद निकालने खेत पर पहुंचे अधेड़ की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि सुकुरहुटू गांव निवासी बढ़न साहू ने अपने मवेशियों को खेत में चरने के लिए ले गया था। मवेशी एक झाड़ी में फंसा गया उसे छुड़ाने के लिए अधेड़ मौके पर पहुंचे। इसी बीच जमीन के नीचे गिरे विद्युत तार में पैर फंस गया तथा मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई। मामले की जानकारी तब हुई जब मवेशी जोर - जोर से चिल्लाने लगे। परिजन मौके पर पहुंचे तथा अधेड़ को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बंद मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / शारदा वन्दना