श्रावणी मेला में तैनात जिला योजना पदाधिकारी से पंगा लेना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज, जेल

 


दुमका, 29 जुलाई (हि.स.)। श्रावणी मेला के दौरान रविवार की रात बासुकीनाथ के जाने माने जमीन काराेबारी मंगल सिंह उर्फ विवेक का जिला योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा के साथ जबरदस्त टकराव का मंजर देखने को मिला। हालात इस कदर संगीन हो गई कि योजना पदाधिकारी को जान बचाने के लिए महफूज ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी।

आरोपित के आक्रामक हमलावर रुख और विवाद को बढ़ता देख किसी तरह भाग कर वन विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे। तब जाकर राहत की सांस ली। बताया गया कि रात्रि ड्यूटी के दौरान तीन अलग-अलग मोटरसाइकिल में सवार युवकों ने योजना पदाधिकारी का गाड़ी रोकने का प्रयास किया। साथ ही इन अधिकारियों के साथ कथित युवकों ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर हथियार के साथ जानलेवा हमला किया।

गनीमत रही कि जिला योजना पदाधिकारी को भाग कर जान बचाने में किसी तरह कामयाबी मिली। मामले को लेकर आरोपित मंगल सिंह उर्फ विवेक कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना के संबंध में बासुकीनाथ निवासी मंगल सिंह उर्फ विवेक कुमार सिंह के खिलाफ जरमुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई। इसके तहत केस नंबर 86/24 के अंतर्गत 126(2) 352 115(2)109(1) 351(2)/3(5) बीएनएस और 3(125) एससी/एसटी एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जाति सूचक शब्द से गाली देते हुए जानलेवा हमला का आरोप है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना