प्रधानमंत्री ने झारखंड के लोगों को निराश किया: अरूण संगा
खूंटी, 21 नवंबर (हि.स.)। युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरूण संगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि सरना कोड को अविलंब लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। अरूण संगा मंगलवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री खूंटी आये थे,उस समय उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री सरना कोड लागू करने की घोषणा करेंगे, पर प्रधानमंत्री ने लोगों को निराश किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कें अलावा कोई भी राजनीतिक पार्टी कभी आदिवासियों की हितैषी कभी नहीं हो सकती। यही कारण है कि मिजोरम में इतनी भीषण हिंसा होने के बाद भी प्रधानमंत्री ने अब तक पीड़ितों की संधि नहीं ली, क्योंकि वेआदिवासी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल