निष्पक्ष मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेगा मिशन बदलाव मंच
Jul 1, 2024, 18:58 IST
खूंटी, 1 जुलाई (हि.स.)। मिशन बदलाव सामाजिक मंच के तत्वावधान में सोमवार को नगर भवन तोरपा में बैठक कर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में खूंटी जिले में शिक्षा स्वास्थ्य और सरकारी कार्यों में हो रही समस्याओं से संबंधित चर्चा की गई।
मिशन बदलाव सामाजिक संगठन के माध्यम से प्रत्येक मुद्दे पर प्रखंड से जिला तक आवाज उठाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में बिना किसी लोभ-लालच और दबाव में निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में गुमला के भूषण भगत, सुखदेव राम, कुणाल भगत आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल