यूट्यूबर्स को सदस्यता नहीं देगा खूंटी प्रेस क्लब, बैठक में लिया गया निर्णय
खूंटी, 12 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी क्लब के प्रांगण में मंगलवार को जिले के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के दो पत्रकारों पर प्रशासन द्वारा दर्ज पा्रथमिकी की चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि मामले को लेकर फिर से उपायुक्त से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी।
मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी यूट्यूबर को क्लब की सदस्यता नहीं दी जाएगी। सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों के पत्रकारों को ही क्लब का सदस्य बनाया जाएगा। कहा गया कि बिना मान्यता प्राप्त यूट्यूबर्स की करतूतों के कारण पत्रकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही खूंटी प्रेस क्लब का बायलोज बनाने और निबंधन कराने का निर्णय लिया गया।
निबंधन होने के बाद ही प्रेस क्लब द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। मौके पर वार्षिक वनभोज के आयोजन का निर्णय लिया गया, जिसकी तिथि का निर्धारण सदस्यों की सहमति के बाद किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल