जनजातियों का हक मार रहा है ईसाई समुदाय : संदीप उरांव
खूंटी, 21 जनवरी (हि.स.)। संघ भवन में रविवार को जनजाति सुरक्षा मंच की हुई बैठक में जनजातियों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उसके निराकरण को लेकर विचार-विर्श किया गया। मौके पर उत्तर-मध्य क्षेत्र के जनजाति सुरक्षा मंच संयोजक संदीप उरांव ने कहा कि आज ईसाई समुदाय आदिवासियों का हक मार रहा है। ईसाइयों के षड्यंत्र के कारण जनजाति समाज के मूल्यों और अधिकार का हनन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जनजातियों को लड़कर अपना हक लेना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए भीम सिंह मुंडा ने कहा कि रूढ़िवादिता ही जनजाति समाज की पहचान है। अपनी पूजा पद्धति और परंपरा को जीवित रखने की आवश्यकता है, जो रूढ़िवादिता को मानता है, वही जनजाति समाज का हक लेने का अधिकारी है।
बैठक में उपस्थित प्रांत के श्रद्धा जागरण प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा, साधो मुंडा, नौरी पूर्ति, मीता कुमारी, गौरा देवी, सीमा देवी, प्रदीप साहू, जयप्रकाश भगत, लेपो मुंडा, सुदर्शन प्रधान, योगेश मिश्र, सुकरा मुंडा, रमेश राम, रिझु कुमार, लक्ष्मी बाखला, नीलू पहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश