सभी बूथों पर आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करें अधिकारी: डीसी

 


खूंटी, 11 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, खूंटी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को निर्वाचन कोषांग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि इस कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी सभी कोषांगों से समन्वय स्थापित कर निर्वाचन से संबंधित कार्यों का सुचारू ढंग से निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे।

कहा गया कि निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मचारी आपस में कार्यों का बंटवारा कर लें, ताकि सुचारू रूप से कार्यों का क्रियान्वयन हो सके। उपायुक्त ने निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से पोलिंग पार्टी में शामिल होन वाली महिला कर्मियों के लिए सभी बूथों पर आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल