स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करना प्राथमिकता: डीसी
-जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा
खूंटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की और सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिये।
डीसी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिले में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किये जाएं। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व, भूमि अधिग्रहण, लैंड डिमार्केशन, सक्सेशन पार्टिशन, म्यूटेशन आदि की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। इसे लेकर पंचायतवार कैंप लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति का अनुश्रवण आवश्यक है।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समया के अंदर पूर्ण करें। इसमें विभागों के कार्यपालक पदाधिकारियों की भूमिका सबसे अहम है। उपायुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना और बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के आवेदनों की जांच कर अग्रतर कार्यवाही करें। साथ ही अबुआ आवास योजना को लेकर 29 दिसंबर को आयोजित होनेवाली ग्राम सभा को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने संबंधित क्षेत्र में संचालित योजनाओं का पूर्ण अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल