बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श

 


खूंटी, 9 जनवरी (हि.स.) । खूंटी जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय लोबिन बागान में हुई बैठक में रांची जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह के आक्समिक निधन पर संवेदना व्यक्त की गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मौके पर एसोसिएशन को मजबूत बनाने और खूंटी स्टैंड के एजेंट से संबंधित समस्या का निपटारा किया गया। बस मालिकों की समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया और समस्याओं के निपटारे के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौरी ओहदार और धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरूण कुमार साबू ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल