मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग की हुई बैठक
लोहरदगा, 22 फरवरी (हि.स.)। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वीप कोषांग की समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों व गैर सरकारी संस्थानों के अधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने पर चर्चा की गई। डाक विभाग, बैंक व आपूर्ति विभाग, गैस एजेंसी द्वारा अपने-अपने ग्राहकों तक पोस्टर, बैनर, सेल्फी प्वाइंट, स्टीकर व स्टाम्प के जरिये मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाएं जाने का सुझाव दिया गया। पशुपालन विभाग को अपने पशु टीकाकरण शिविर में मतदाताओं तक जागरूकता संदेश पहुंचाएं जाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आवश्यक डिजाइन उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए सभी कार्यालयों में सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने और हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने की चर्चा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, स्वीप कोषांग की नोडल-सह-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुजाता कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी
/वीरेन्द्र