खूंटी के वृद्धाश्रम में चिकित्सा और विधिक जागरुकता शिविर
खूंटी, 18 मई (हि.स.)। ओल्ड एज होम खूंटी में शनिवार को बुजुर्गों के लिए छह दिवसीय कैंपेन के तहत डीएलएसए के जरिए स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने ओल्ड एज होम के 26 वृद्धों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवा के साथ ही चिकित्सीय परामर्श दिये।
डीएलएसए की सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर के मुताबिक, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच फलों और मिठाइयों का भी वितरण किया गया। उनके खान-पान एवं रहन-सहन के बारे में जानकारियां भी दी गई। साथ ही निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में लोगों को बताया गया। कार्यक्रम में चार डॉक्टर और दो नर्सों ने अपनी सेवा दी।
इस मौके पर डीएलएसए की पीएलवी अंजू कच्छप, नेली कोनगाड़ी, ओल्ड एज होम के अधीक्षक अश्विनी कुमार के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश