पलामू उपायुक्त ने बालिका दिवस पर इंटर और मैट्रिक टॉप 20 बच्चियों को दिए पांच-पांच हजार के चेक
पलामू, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग की ओर से उपायुक्त शशि रंजन ने 2023 में मैट्रिक व इंटर के टॉप 10-10 बच्चियों को 5-5 हजार का चेक वितरित किया। कुल 20 बच्चियों के बीच चेक वितरण किया गया।
एथलेटिक्स से जुड़ी कुल 20 बच्चियों के बीच विभिन्न खेल सामग्रियों का भी वितरण किया गया, जिसमें हाई जंप से संबंधित एक उपकरण, डिस्कस से संबंधित 2, एक फुटबॉल, 1 वॉलीबाल, शॉर्टपुट से जुड़े 2 व डेवलिंग थ्रो से संबंधित 2 उपकरण शामिल हैं। इस तरह 10 मैट्रिक, 10 इंटर व 20 एथलेटिक्स से जुड़ी बच्चियों के बीच बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ से संबंधित जागरुकता संदेश वाला टी शर्ट का भी वितरण हुआ। कार्यक्रम में कुल 40 बच्चियों को टी शर्ट दिया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि कोई एक बच्ची शिक्षित होती है, तो उस परिवार की अगली पीढ़ी शिक्षित हो जाती है। इस उद्धरण को आप सभी चरितार्थ करें। हम अब आधुनिक युग में हैं, जहां बेटा-बेटी में भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। यह बात आप सभी बच्चियां दूसरों से जरूर कहें। उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ आज भी कई तरह के भेदभाव होने से रिलेटेड खबरें आती हैं, जो चिंताजनक हैं।
समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने भी बच्चियों को बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ संबंधित विषय पर जागरूक किया।
इस मौके पर समाज कल्याण के केडी पासवान समेत बड़ी संख्या में बच्चियां उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश