मारवाड़ी महिला समिति ने 20 प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित

 




रामगढ़, 26 मई (हि.स.)। रामगढ़ जिले की अग्रणी सेवाभावी संस्था मारवाड़ी महिला समिति ने सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। गोला रोड स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में मारवाड़ी विरादरी के उन प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन किया। करीब 20 बच्चों ने इस वर्ष की सीबीएसई एवं आईसीएसई की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए उपहार दिए गए‌। समिति की अध्यक्षा निशा जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कम उम्र में बच्चों को सम्मानित कर उनकी प्रतिभाओं को निखारना है। आगे चलकर वे सफलताओं के नए-नए सोपान स्थापित कर सके‌। निशा जैन ने बताया कि ऐसे मेधावी बच्चों को हम जितना समर्थन देंगे, आगे वे उतना ही बेहतर करने में सक्षम होंगे।

हमारी समिति ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहती है। कार्यक्रम में अरुणा जैन, रिद्धि जैन, प्रिया अग्रवाल, मीनू मोदी, गरिमा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, रेनू मित्तल, नेहा चौधरी, शीतल अग्रवाल आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आर्जव जैन, अनिका जैन, अंकित शर्मा, किशन अग्रवाल, निमिषा मोदी, आकाश अग्रवाल, आयशा जैन, मधु चौधरी, रेखा अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मीनू बगड़िया, कंचन बगड़िया आदि मौके पर मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश