मंदिर, धर्मशाला और मठ के पैसे पर कुंडली मारकर बैठने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई : संजीव तिवारी
पलामू, 1 नवंबर (हि.स.)।हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड मंदिर, धर्मशाला और मठ के पैसे पर कुंडली मारकर बैठने वाले विशेष लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसके लिए नोटिस जारी किया गया है। अगले 15 दिनों में कमिटी बनाकर और हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधन बनाकर मंदिर संचालन नहीं किया जाता है तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें बोर्ड के सदस्य संजीव तिवारी ने परिसदन में बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पलामू समेत झारखण्ड में जितने भी मंदिर, धर्मशाला और मठ में एक महीना पूर्व घूमकर जायजा लिया और नोटिस भी दिया गया। 15 दिन का समय भी दिया गया, लेकिन मंदिर, धर्मशाला और मठ के लोगों ने ध्यान नहीं दिया। वहीं सभी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें। रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर कमिटी गठित कर मंदिर में हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड को सौंप दिया जाएगा। मंदिर, धर्मशाला भी बेचने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मंदिर का कोई ऑडिट नहीं। मंदिर में चढ़ावा आता है उसका भी कोई हिसाब नहीं है। वैसे लोगो को भी नोटिस भेजा जाएगा। कितने मंदिर तो पूरी तरह जर्जर है फिर भी मंदिर खुला हुआ रहता है।
मुख्य बाजार स्थित बजरंग बली के मंदिर का चढ़ावा कुछ दबंग लोग ले जाते हैं, लेकिन अब हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड अब ऐसा नही होने देगा। बोर्ड की ओर से 10 दिनों का समय दिया जा रहा है। अगर दस दिनों में वे रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते है तो बोर्ड के द्वारा उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। पुजारी के वेतन के लिए बोर्ड में रखा जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप