गणपति का रामगढ़ में हुआ स्वागत, पूजा के बाद खुले पट

 


रामगढ़, 7 सितंबर (हि.स.)। जिले में शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणपति का भव्य स्वागत किया गया। दोपहर के बाद पूजा के बाद भगवान गणेश की प्रतिमाओं के पट खोले गए।

रामगढ़ शहर के नेहरू रोड स्थित महाकाल भगवा सेना, चट्टी बाजार में रामगढ़ युवा संघ, सौदागर मोहल्ला में युवा सहयोग समिति, न्यू स्टार क्लब गोरियारी बागी, न्यू स्टार क्लब कोयरी टोला, किला मंदिर मेन रोड में भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है। सभी पूजा समितियां के कलाकारों ने रात्रि जागरण और झांकी का कार्यक्रम भी आयोजित किया है। अगले तीन दिनों तक रामगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों पर बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सभी पूजा पंडालों के बाहर भंडारे का भी आयोजन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश