लोक अदालत में 53 मामलों का निस्तारण

 


पलामू, 25 नवंबर (हि.स.)। पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने की। मौके पर सुलह समझौते का आधार पर 53 मामले का निस्तारण किया गया। वही दो लाख 56 हजार 175 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई।

लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले नौ पीठों का गठन किया गया था। पीठ संख्या दो से विद्य़ुत विभाग के 29 मामले का निस्तारण किया गया और विभाग को दो लाख छह हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। पीठ संख्या चार में आपराधिक मामले का निस्तारण किया गया। इस पीठ में 17 मामले का निस्तारण हुआ। उत्पाद विभाग के 10 केस में विभाग को 40 हजार 875 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ।

पीठ संख्या आठ में रेलवे से जुड़े मामले का निस्तारण किया जा रहा था। इस पीठ में रेलवे के तीन मामले का निस्तारण किया गया व रेलवे को 1500 रुपये राजस्व प्राप्त हुए। पीठ संख्या नौ में प्री लिटिगेशन से संबंधित मामले का निस्तारण किया गया। इस पीठ में प्री लिटीटिगेशन के चार मामले निपटाए गए। वही एक हेल्प डेस्क बनाया गया था जिसमें पुष्कर राज अधिवक्ता और मुनेश्वर राम लोगों को सहायता की। अन्य पीठों में एक भी मामले का निपटारा नहीं किया गया।

प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि जिन वादकारियों के मामले का निस्तारण किसी कारणवश मासिक लोक अदालत में नहीं हो सका वे नौ दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामले का निस्तारण करा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप