लोहरदगा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दिलाई शपथ
May 31, 2024, 16:45 IST
लोहरदगा, 31 मई (हि.स.)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जीवन में कभी भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही परिजनों, मित्रों एव परिचितों को प्रेरित करने और तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने में योगदान करने की शपथ दिलाई।
इसी प्रकार उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने जिला परिषद स्थित सभाकक्ष में और जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में शपथ दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश