लोहरदगा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक

 


लोहरदगा, 11 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, स्थानीय कलाकारों, जनजातीय कलाकारों और संगीत/वाद्य यंत्र के लिए नामों का प्रस्ताव दिया गया। इसमें विभिन्न नामों को स्क्रीनिंग समिति के समक्ष रखे जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरज सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक , प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश