लोहरदगा में रेलवे के पूर्व कर्मचारी की मौत
May 22, 2024, 17:43 IST
लोहरदगा, 22 मई (हि.स.)। शहरी क्षेत्र के मिशन कंपाउंड निवासी ख्रीस्त ऑटोनॉमी चार्जर घर में अचेतावस्था में पाए गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि ख्रीस्त ऑटोनॉमी चार्जर रेलवे में वेल्डर के पद पर कार्यरत थे और वे कुछ दिन पहले बीआरएस लेकर मिशन कंपाउंड स्थित मकान में रह रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश