अबुआ आवास योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लोहरदगा डीडीसी ने तीन जागरुकता रथों को किया रवाना

 




लोहरदगा, 21 नवंबर (हि.स.)। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना का आमजनों के बीच जानकारी व प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को उप विकास आयुक्त जय ज्योति सामंता ने तीन जन जागरुकता रथों को सभी प्रखंडों के लिए समाहरणालय परिसर लोहरदगा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ मंगलवार को पहले दिन भंडरा, कुडू और सेन्हा प्रखंड के लिए भेजा गया। यह रथ विभिन्न प्रखंडों में चार दिसंबर तक घूमेगा।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब गृह विहीन लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए राज्य संपोषित योजना के रूप में अबुआ आवास योजना लाई है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित की जाने वाली पंचायत स्तरीय शिविरों में अबुआ आवास योजना के लिए 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जायेंगे, जिसकी ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल में की जानी है।

इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक केके गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश