अवैध बालू लदे सात हाइवा जब्त
Feb 29, 2024, 20:54 IST
खूंटी, 29 फ़रवरी (हि.स.)। उपायुक्त के निर्देश पर प्रशासन द्वारा गुरुवार को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। अंचल अधिकारी कर्रा के नेतृत्व में जांच दल द्वारा रांचीःकर्रा मुख्य पथ पर काच्चाबारी में अवैध रूप से बालू परिवहन करते सात वाहनों पर कारवाई की गई और संबंधित लोगों पर दर्ज की गई है। बालू के अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने के लिए मुख्य मार्गों पर छापेमारी कर अवैध वाहनों को जब्त किया गया है। अन्तर्गत प्राथमिकी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल