लेदवाखांड़ में पीवीटीजी परिवारों के उत्थान के लिए बनी रुपरेखा

 




पलामू, 6 जनवरी (हि.स.)। जिले के सतबरवा प्रखंड की पोची पंचायत के लेदवाखांड़ गांव में पीवीटीजी परिवारों के उत्थान तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए शनिवार को रूपरेखा तैयार की गई। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओरसे आयोजित प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के दौरान पोंची पंचायत के मुखिया गिरिवर प्रसाद राम, बीपीआरओ सुरेश ठाकुर, बीडब्लूओ धर्मेंद्र कुमार, बीसीओ अरविंद कुमार, जेएसएलपीएस बीपीओ आलोक कुमार, अंचल अमीन सुनील कुमार, कर्मचारी यमुना पंडा, सीसी दिलीप यादव, डॉक्टर कविता सिंह, वार्ड पार्षद विजय सिंह, योगेंद्र भुइयां, सिकंदर भुइयां समेत आदिम जनजाति परहिया समाज की महिला पुरुष महिला पुरुष और बच्चे मौजूद थे।

मौके पर बीपीआरओ सुरेश ठाकुर ने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह पीवीटीजी के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 11 बिंदुओं पर भारत सरकार कार्य कर रही है, ताकि विशेष रूप पिछड़े आदिवासी जनजाति समुदाय के लोगों का विकास हो सके।

एमओ अरविंद कुमार ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही यह योजना पिछड़ी आदिवासी समूह आदिम जनजातियों के लिए काफी लाभकारी योजना है। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी को प्रयास करना होगा।

जेएसएलपीएस बीपीएम आलोक कुमार ने कहा कि आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाने का स्टॉल लगाया गया है। एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, जेआरजीबी सतबरवा शाखा के प्रतिनिधि शिविर में मौजूद थे। अंचल की ओर से जाति ,आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा था। जनधन खाता, निबंधन के साथ किसान क्रेडिट कार्ड पीएम सम्मान निधि के बारे में जानकारी दी गई।

दुर्गा तथा कमल एसएचजी के सदस्यों का समूह गठित किया जा रहा है तथा पीवीटीजी वन धन विकास केंद्र लेदवावाखांड में खोला जाएगा, जो भारत सरकार के अधीन होगा। इसकी खरीदादरी परहिया समुदाय के एसएचजी से जुड़ी महिलाएं करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप