कार के गेट में छुपा कर नकली शराब बिहार ले जा रहे थे तस्कर

 








नाइट गर्ल कंपनी की 320 बोतलें जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़, 29 फरवरी (हि.स.) । झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी आम बात है। लेकिन होली से पहले नकली शराब की तस्करी भी बड़े पैमाने पर हो रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पटेल चौक के पास दो गाड़ियों को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। गाड़ी के अंदर के हालात देखकर पुलिस में हैरत में रह गई। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि नकली शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि रांची से हजारीबाग की तरफ जा रही स्विफ्ट कार (बीआर 01 एक्यू 3988) और टाटा सुमो (बीआर 01 पीए 4611) को जांच के लिए पटेल चौक पर रोका गया। वरीय अधिकारियों को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब तस्कर काफी मात्रा में नकली शराब लेकर बिहार की तरफ जा रहे हैं। जब तलाशी ली गई तो कार और टाटा सुमो के दरवाजे और सीट के पीछे भारी मात्रा में नकली शराब की बोतल सजाकर छुपाई गई थी। इस दौरान दोनों गाड़ियों पर मौजूद तस्कर वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर के रहने वाले अभितोष कुमार पिता वशिष्ठ नारायण सिंह और संजू सिंह पिता राम अनेक सिंह को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार राय और एएसआई मालती कुमारी शामिल थी।

स्विफ्ट कार पर पहले से थी पुलिस की नजर

पुलिस के अनुसार स्विफ्ट कार शराब की तस्करी में पहले भी कई बार शामिल हो चुका है। इसके मालिक की तलाश पुलिस कर रही थी। एक बार छापेमारी दल को इस कार के चालक ने चकमा भी दिया था। अभी टाटा सुमो और कार के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश