लातेहार में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप, तीन हिरासत में

 




लातेहार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना घटी। घटना रविवार की बताई जाती है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि महुआडांड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की बाजार आयी थी। इसी दौरान घर लौटने के क्रम में तीन लड़कों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और पीड़िता को धमकी देकर वहां से भाग गए। घर पहुंचने पर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन सोमवार को थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की।

घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दो घण्टे के अंदर घटना में शामिल सभी आरोपितों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि आरोपित लड़के भी 18 वर्ष से कम उम्र के बताए जा रहे हैं। उनकी असली उम्र की छानबीन की जा रही है । डीएसपी ने बताया कि पीड़िता के द्वारा बताए गए घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस के द्वारा पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार