अपराधियों ने रंगदारी को लेकर लगाई वाहन में आग

 


लातेहार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कोल परियोजना में गुरुवार को रात अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी। इस घटना में हाइवा पूरी तरह जल गयी।

घटना के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेका है और प्रदीप गंझू और शंकर गंझु के नाम से घटना की जिम्मेवारी भी ली है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार रात लगभग चार की संख्या में अपराधी कोलियरी के कांटा घर के पास पहुंचे और वहां खड़े एक वाहन में आग लगा दी । अपराधियों ने घटना की जिम्मेवारी लेते हुए एक पर्चा भी फेंका। पर्चा में लिखा हुआ है कि गैंगस्टर अमन साव को लेवी देने वाले और उसे सहयोग करने वाले के साथ इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाएगा। पर्चा में यह भी कहा गया है कि कोयला कारोबार से जुड़े लोग उनसे अनुमति लेकर ही आगे का काम करें नहीं तो परिणाम बुरा होगा। पर्चा में निवेदक के रूप में प्रदीप गंझु , शूटर शंकर गंझु लिखा हुआ है ।

इधर इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि कुछ स्थानीय अपराधियों के द्वारा लोगों में दशक बनाने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है ।जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एसपी ने कहा कि जिले में किसी भी अपराधी संगठन या नक्सली संगठन को छोड़ा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार