ज्वेलरी दुकान में हुई लाखों की चोरी
Aug 11, 2024, 19:56 IST
बोकारो, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले के पिंड्राजोड़ा थाना अंतर्गत तेलीडीह मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान में शनिवार रात चोरों ने लाखों रूपये के गहनों पर हाथ साफ कर लिया।
पूरी घटना वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। जिस आधार पर पुलिस चोरों को शिनाख्त करने में जुट गई है। शनिवार की रात दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गये, इस बीच मौसम खराब होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने ग्रील तोड़कर लाखों रुपयों के ज्वेलरी लेकर चलते बने।हालांकि चोरी किये गए सामानों का अभी मिलान नहीं किया जा सका है।रविवार काे दुकानदार ने बताया कि ढाई से तीन किलो चांदी के गहने की चोरी हुई है। हालांकि इस दौरान दुकान के अंदर के लॉकर सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना