लघु उद्योग भारती ने लगाया निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण जांच शिविर, 200 दिव्यांगों की हुई जांच
होटल शिवम इन में लगाया गया जांच शिविर, दिव्यांगों को दिया गया सहयोग
रामगढ़, 17 जुलाई (हि.स.)। लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में रामगढ़ शहर के थाना चौक के स्थित होटल शिवम इन में बुधवार को निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण जांच का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 दिव्यांगों की जांच की गई और उन्हें सहयोग प्रदान किया गया। शिविर का शुभारंभ लघु उद्योग भारती के प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़ ने दीप जलाकर किया। इस शिविर में रामगढ़, रांची, हजारीबाग, बोकारो, चतरा, गिरिडीह, पलामू सहित अन्य जिले से आये 200 दिव्यांगो के कृत्रिम अंग प्रत्यारोण को लेकर महावीर सेवा समिति के सदस्यों ने जांच की।
विशेष टीम ने की श्रवण शक्ति की जांच
रांची के अभिषेक रामदीन के सहयोग से दिव्यांगों की श्रवण शक्ति की जाँच विशेष टीम और मशीन से की गई ।इस संबंध में संस्थाके प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़ ने बताया कि दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाकर उनके जीवन को प्रफुल्लित करने के ध्येय से लघु उद्योग भारती के प्रयासों से शिविर का आयोजन किया गया है। जांच के दो सप्ताह बाद दिव्यांगों के कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण किया जाएगा। वहीं कान से कम सुननेवाले दिव्यांगो के बीच कान के यंत्र का भी वितरण किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के अतहर अली सहित फाउंडेशन के सदस्यों का का विशेष योगदान रहा है। शिविर के आयोजन के मौके पर लघु उद्योग भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा, जिलाध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव अखिलेश सिंह, शिवचरण महतो, मनोज करमाली, रवीना खातुन, अलीमुद्दीन अंसारी, जीतेंद्र पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना