चीक बड़ाईक उत्थान समिति की खूंटी जिला समिति का गठन

 


खूंटी, 26 नवंबर (हि.स.)। तोरपा स्थित बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को चीक बड़ाईक उत्थान समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में तोरपा और रनिया प्रखण्ड समिति के सदस्य उपस्थित थे। सामाजिक चर्चा के बाद खूंटी जिला समिति का गठन किया गया।

जिला स्तरीय समिति में अध्यक्ष सहदेव बड़ाईक, उपाध्यक्ष कृष्णा चीक बड़ाईक, सचिव बसंत परवार, कोषाध्यक्ष यूरोस चीक बड़ाईक, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाईक। इनके अलावा सलाहकार समिति में विजय बारोभइया, रोशन सिंह, लव चीक बड़ाईक, अनिल चीक बड़ाईक, जितेन्द्र चीक बड़ाईक, बिमला किचिंगिया और फूलमनी देवी का चयन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश