अंतर जिला रग्बी प्रतियोगिता के दोनों वर्गें में खूंटी जिला बना विजेता

 


खूंटी, 17 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा लोयोला उच्च विद्यालय खूंटी में रविवार को आयोजित एकदिवसीय अंतर जिला अंडर 14 रग्बी प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में खूंटी जिला विजेता बना। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला मेजबान खूंटी और पश्चिम सिंहभूम जिले के बीच हुअया, जिसमें खूंटी की टीम ने 5-0 के अंतर से मैच जीत लिया।

महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला भी मेजबान खूंटी और पश्चिम सिंहभूम जिला की टीम के बीच हुआ, जिसमें की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम को 20 - 0 से रौंद दिया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 11 तथा बालिका वर्ग में 10 टीमों ने भाग लिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान और विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों के खिलाड़ियों का सामूहिक मार्च पास्ट बैंड की धुन पर हुआ। मौके पर अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि खूंटी में रग्बी के इतने खिलाड़ियों का एक साथ टूर्नामेंट होना गौरव की बात है।

खेलों में खूंटी का गौरवशाली इतिहास रहा है। आप सभी खिलाड़ी सब जूनियर से जूनियर और सीनियर खेलते हुए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचें, यही हम सबों की कामना है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है। इस दिशा में कुछ कठिनाइयां आएंगी, तो समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एशियन रग्बी में भारतीय टीम के अंडर 18 के खिलाड़ी डेविड मुंडा को भी उन्होंने सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का झारखंड स्टेट रग्बी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केके सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता और आयोजन सचिव अश्विनी कुमार मिश्रा ने शॉल, मोमेंटो एवं गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल