कर्ज के परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 24 घंटे बाद मिला शव
पलामू, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले के नावा बाजार निवासी रऊफ अंसारी का पुत्र नजबुदीन अंसारी उर्फ महंगू (50) कर्ज से परेशान होकर मानसिक तनाव में आकर अपने घर से आधा किलोमीटर दूर महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव 24 घंटे बाद बरामद की गई। मंगलवार दोपहर में एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया।
बताया जाता है कि नजबुदीन उर्फ महंगू सोमवार को अपने घर से निकला था और लापता हो गया था। परिजन उसे ढूंढने में लगे हुए थे। मंगलवार के सुबह उसकी डेड बॉडी घर से आधा किलोमीटर दूर महुआ के पेड़ से लटकी हुई बरामद की गई। परिजनों की सूचना पर नावा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मृतक के छोटे भाई कुतुबदीन अंसारी ने बताया कि नजबुदीन कई महीनों से कर्ज के बोझ में दबा हुआ था। लोग बकाया पैसे के लिए लगातार उसके पास तगादा कर रहे थे। इसी बीच सोमवार की सुबह करीब 10 से वह अपने घर से लापता हो गया। मंगलवार की सुबह पता चला कि नजबुदीन अंसारी ने महुआ के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप