कचहरी परिसर में लगी राजा मेदिनी राय एवं नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा सदर एसडीओ ने हटवायी
पलामू, 25 नवंबर (हि.स.)। कचहरी परिसर में अनुमंडल कार्यालय के सामने 15 नवंबर को लगायी गयी राजा मेदिनीराय एवं नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा को सामाजिक न्याय परिषद एवं अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की सहमति से एसडीओ एवं नगर निगम के पदाधिकारियों ने शनिवार की देर शाम हटवाया।
इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतिमा हटाने को लेकर सामाजिक न्याय परिषद एवं अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय सचिव को बुलाकर वार्ता करने के बाद सहमति बनी कि अभी चुकी सरकारी जमीन पर बिना अनुमति प्रतिमा लगाई गई है। स्थल चयन कर प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया जाएगा, उसके बाद नगर निगम द्वारा प्रतिमा स्थापित करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सामाजिक न्याय परिषद के प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि पाल ने कहा कि एसडीओ से वार्ता के क्रम में सहमति बनी है कि समाहरणालय परिसर में यथाशीघ्र तीनों की प्रतिमा लगाई जाएगी। पिछले तीन साल से राजा मेदिनीराय एवं नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा लगाने की मांग रखी जा रही थी। यह तीनों पलामू के धरोहर हैं। अभी तीनों प्रतिमा को सुरक्षित रखा जाएगा। स्थल चयन होने के बाद यथाशीघ्र इसे लगाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप