न्यायिक पदाधिकारी शहीदों के परिजनों को दें एक दिन का वेतन : विद्रोही
रांची, 26 अप्रैल (हि.स.)।
जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को पैदल मार्च निकालकर घटना का विरोध किया।
मौके पर बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही के नेतृत्व में कई अधिवक्ता नए बार भवन से निकलकर आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी करते मेन रोड स्थित अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे। मौके पर सभी अधिवक्ताओं ने आतंकी हमले में मारे गए 26 नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट की और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर संजय कुमार विद्रोही ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन इस घटना से काफी मर्माहत है और मृतकों के प्रति संवदना प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घटना को अंजाम देनेवालों का जल्द से जल्द सफाया करे। उन्होंंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर देश भर के न्यायाधीश और न्यायिक पदाधिकारी कम से कम एक दिन का वेतन आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों को दान कर बडा हृदय दिखाने की अपील की। पैदल मार्च में बार एसोसिएशन के उपाध्यचक्ष बीके राय, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार केसरी, प्रदीप कुमार चौरसिया, बिरेंद्र प्रताप, मनीष कुमार सहित कई अधिवक्ता शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak