मनरेगा हटाकर वीबी जी राम जी बिल लाने के विरोध में झामुमो ने दिया धरना

 


रांची, 27 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा कानून को बदल कर उसकी जगह पर बीबी जी राम जी बिल–2025 लाए जाने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति की ओर से शनिवार को कचहरी के पास धरना दिया गया।

धरना के बाद पार्टी नेता अंतू तिर्की ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक प्रमुख मुश्ताक आलम ने की।

वहीं धरना में झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि मनरेगा जैसा महत्वाकांक्षी कानून को समाप्त कर केंद्र सरकार जो नया बिल ला रही है, उससे गांवों में रहने वाले करोड़ों गरीब मजदूर और किसान प्रभावित होंगे। यह बिल अकुशल मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला है, जिसे अविलंब वापस लिया जाना चाहिए।

केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह बिल न केवल गरीब मजदूरों के हितों के खिलाफ है, बल्कि राज्य सरकारों के अधिकारों को कमजोर करने की साजिश भी है। उन्होंने भाजपा पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया।

वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि यह धरना कार्यक्रम सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि सड़क से संसद तक लड़ाई का ऐलान है। झामुमो इस बिल के खिलाफ पूरी मजबूती से संघर्ष करेगा।

जिला संयोजक मुश्ताक आलम ने आरोप लगाया कि इस बिल के जरिए केंद्र सरकार गैर-भाजपा शासित राज्यों को निशाना बना रही है।

धरना को पार्टी के कई केंद्रीय, जिला और प्रखंड स्तर के नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पवन जेड़िया ने किया।

धरना में कलाम आजाद, जनक नायक, महावीर विश्वकर्मा, रोशन सिंह, रतीश द्विवेदी, विश्वजीत भट्टाचार्य, विश्वजीत गोप, पप्पू गाड़ी, अंकिता वर्मा, भोलू मलिक, कुलदीपक सहित दर्जनों झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar