सत्ता के धनबल को जनबल से चुनौती दे रहा जेएलकेएम : पनेश्वर

 




रामगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। रामगढ़ विधानसभा सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार पनेश्वर महतो ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सत्ता के धन बल को जेएलकेएम जन बल से चुनौती दे रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान टाइगर जयराम महतो के नाम पर लोगों ने वोट दिया और हमें उम्मीद से बढ़कर जनता का समर्थन मिला। इस विधानसभा में हमें पूरी उम्मीद है कि जनता दिल खोलकर उन पर भरोसा जताएगी।

उन्होंने कहा कि मैं तो पहली बार चुनाव लड़ रहा हूं। इससे पहले टाइगर जयराम महतो का नामांकन मैंने देखा था, जहां हजारों लोग पहुंचे थे। आज मेरे नामांकन में बिना बुलाए ही हजारों समर्थक पहुंचे। यह इस बात का संकेत है कि बदलाव की लहर चल पड़ी है। पनेश्वर महतो ने कहा कि लोकसभा की तरह विधानसभा में भी मुद्दे पुराने हैं लेकिन नए तरीके आजमाए जा रहे हैं। सरकार जनहित के जिन मुद्दों को सिर्फ छूकर छोड़ देती है, उसे जेएलकेएम आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। आज भाजपा और कांग्रेस गारंटी कार्ड दे रहे हैं, लेकिन हमारी बातें एग्रीमेंट की तरह हैं।

पनेश्वर महतो ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा में किसानों और युवाओं की कई समस्याएं हैं, जिस पर सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया। गोल मार्केट में कृषकों को सुविधा नहीं मिलती, जिसकी वजह से उनके फसलें नहीं बिकती। चितरपुर प्रखंड में कोल ब्लॉक की बड़ी समस्या है। वहां आउटसोर्सिंग कंपनी स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं देती। रामगढ़ में कई लघु उद्योग तो हैं, पर स्थानीय लोगों को उसका लाभ नहीं मिल रहा। सरकार की गलत शिक्षा नीति की वजह से लोग पढ़ाई छोड़ने को विवश हैं। इन सभी मुद्दों पर जेएलकेएम चुनाव लड़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश