जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोस चुनाव तैयारियों को लेकर की समीक्षा

 


योग्य मतदाता का 12 डी फॉर्म भरने के दिए निर्देश

पलामू, 21 मार्च (हि.स.)।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय के दूसरे तल्ले के सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी बीएलओ सुपरवाईज़र के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं का निबंधन, एएसडी वोटर वेरिफिकेशन, सीनियर सिटीजन वेरिफिकेशन, ईपी जेंडर रेश्यो वेरिफिकेशन आदि की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

उन्होंने एएसडी (अब्सेंट, शिफ्टेड या डेड) वोटरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही आवश्यकतानुसार फॉर्म 7 भरकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसके बाद अंतिम रूप से नामंकन के आखिरी दिन वोटर इन्फॉर्मेशन स्लीप के वितरण के पश्चात एएसडी के मार्किंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बीएलओ सुपरवाईज़र को प्रत्येक बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अलावे बीएजी व वीएएफ को क्रियाशील करने व उनके साथ बैठक करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में उन्होंने एवीएससी व एवीपीडी मतदाताओं का आवश्यकता अनुसार सर्वेक्षण करते हुए उन सभी का 12 डी फॉर्म भरना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी बूथों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी अंतर्गत बेसिक सुविधाओं को बहाल करने में कोई कसर नहीं रहने देने की बात कही।

सभी बीएलओ सुवरवाईजर के साथ बैठक के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान की बैठक की जिसमें सभी एआरओ व एईआरवो उपस्थित रहे। इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से कम्युनिकेशन प्लान,रुट चार्ट प्लान, वाहनों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये। इसके साथ ही सभी वैसे स्थान जहां इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाने की आवश्यकता है। उसकी सूची भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावे कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी को वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल करने पर बल दिया। साथ ही सभी को अन्य दूसरों लोगों को भी एप इंस्टॉल करने हेतु प्रेरित करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप