जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 


, डीडीसी रवि आंनद ने किक मारकर किया उद्घाटन

पलामू, 15 दिसंबर (हि.स.)।जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ शुक्रवार को सहोदय उच्च विद्यालय शाहपुर के खेल मैदान में किया गया। उप विकास आयुक्त रवि आनद ने फुटबॉल को किक कर जिला स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

मौके पर डीडीसी ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजय हासिल कर अपने एवं जिले का नाम रोशन करें। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका प्रदान करना है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपने अच्छे खेल भावना का भी परिचय देने की बात कही।

बालक वर्ग में पहला मैच मेदिनीनगर एवं हैदरनगर के बीच खेला गया, जिसमें मेदिनीनगर की टीम 0-1 से विजयी रही। इसी तरह दूसरा मुकाबला पांकी व पड़वा के बीच खेला गया जिसमें पांकी की टीम 0-1 से विजयी रही। वहीं तीसरा मुकाबला मेदिनीनगर एवं हरिहरगंज के बीच खेला गया जिसमें मेदिनीनगर की टीम 0-1 से विजयी रही। चौथा मुकाबला नावाबाजार एवं पाटन के बीच खेला गया जिसमें पाटन की टीम 1-2 से विजयी रही। इसी क्रम में पांचवा मैच चैनपुर एवं छतरपुर के बीच खेला गया, जिसमें चैनपुर की टीम 1-0 से विजयी रही।

बालिका वर्ग में प्रथम मैच तरहसी एवं हरिहरगंज के बीच खेला गया जिसमें तरहसी की टीम 2-1 से विजयी रही। इसी क्रम दूसरा मैच रामगढ़ एवं मेदिनीनगर के बीच खेला गया जिसमें रामगढ़ की टीम 2-1 से विजयी रही। तीसरा मैच तरहसी एवं लेस्लीगंज के बीच खेला गया जिसमें लेस्लीगंज की टीम 0-1 से विजयी रही। आगामी 17 दिसंबर को बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला रामगढ बनाम लेस्लीगंज के बीच खेला जाएगा।

मौके पर डीडीसी रवि आंनद के अलावे,जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा,सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप